scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सस्ता हो रहा सोना-चांदी, जानें 30 जुलाई को क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 98687 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
X
Gold-Silver rate
Gold-Silver rate

पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि ये गिरावट बहुत बड़ी नहीं है लेकिन अब सोने 1 लाख रुपये से नीचे बना बना हुआ है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज (30 जुलाई) भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 98 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 98687 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 98292 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90397 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74015 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57732 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 113600 रुपये किलो है, जो मंगलवार को 113307 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     98296 98687 391 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      97902 98292 390 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90039 90397 358 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73722 74015 293 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57503 57732 229 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      113307 113600 293
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement