scorecardresearch
 

शराब बनाती है कंपनी... 1000 रुपये का शेयर, एक्‍सपर्ट बोले- अच्‍छा मौका ₹1600 तक जाएगा!

ब्रोकरेज ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत की है और 'खरीदें' रेटिंग दी है. यह शेयर ग्लोबस स्पिरिट्स का शेयर (Share of Globus Spirits) गुरुवार को बीएसई पर 0.77% बढ़कर 1073.20 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछली बार इसका बंद भाव 1064.95 रुपये था.

Advertisement
X
शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर पर आया बड़ा टारगेट (Photo: Pixabay)
शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर पर आया बड़ा टारगेट (Photo: Pixabay)

स्‍टॉक मार्केट में कुछ दिनों से दबाव देखा जा रहा है, लेकिन इस बीच एक शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है. डोलाट कैपिटल का कहना है कि एक शराब बनाने वाली कंपनी का शेयर (Liquor Firm) 1 साल में 1600 रुपये के टारेगेट को छू सकता है. 

ब्रोकरेज ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत की है और 'खरीदें' रेटिंग दी है. यह शेयर ग्लोबस स्पिरिट्स का शेयर (Share of Globus Spirits) गुरुवार को बीएसई पर 0.77% बढ़कर 1073.20 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,108 करोड़ रुपये है. कंपनी के कुल 6176 शेयरों का कारोबार हुआ और कुल कारोबार 67.16 लाख रुपये रहा. 

निवेशकों हुए मालामाल
एक साल के दौरान शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है. यह शेयर एक साल में 25% चढ़ा है और साल की शुरुआत में 22 फीसदी की तेजी दिखाई है. यह शेयर पिछले पांच साल में 6525 फीसदी और दस साल में 1545% चढ़ा है. यानी अगर किसी ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख आज 66.25 लाख रुपये हो जाते. वहीं अगर किसी ने 10 साल पहले निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये आज 16.45 लाख रुपये हो जाते. 

Advertisement

देशी शराब बनाने वाली बड़ी कंपनी
कंपनी ENA/एथेनॉल निर्माण और देशी शराब (IMIL) सेक्‍टर्स में एक महत्वपूर्ण प्‍लेयर है. पिछले तीन सालों में ग्लोबस स्पिरिट्स ने एक लीड ब्रांडेड IMFL एल्कोबेव प्‍लेयर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है. ब्रोकरेज ने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण वित्त वर्ष 22 से वित्त वर्ष 25 तक आय में गिरावट का सामना करने के बाद, कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25-27E तक ये चुनौतियां कम हो जाएंगी.

100 फीसदी तक CAGR मिलने की उम्‍मीद 
कंपनी ने कहा कि इस रणनीतिक स्थिति से इसके मैन्‍युफैक्‍चरिंग, IMIL और IMFL सेक्‍टर्स में मजबूत ग्रोथ होने का अनुमान है, जिसमें FY25-28E के दौरान 37% EBITDA और 101% EPS CAGR का प्रभावशाली अनुमान है. IMFL व्यवसाय को 5-7 सालों की संभावित ग्रोथ के तौर पर देखा जा रहा है. वर्तमान में, यह शेयर FY26/27E EPS के 28/18x पर कारोबार कर रहा है, जो निवेशकों के लिए एक अच्‍छा अवसर दे सकता है. 

कैसा रहा है कंपनी का रिजल्‍ट? 
ग्लोबस स्पिरिट्स ने नौ गुना ग्रोथ देखी है, जिसमें नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के 0.7 करोड़ रुपये की तुलना में Q4FY25 में बढ़कर 6.3 करोड़ रुपये हुआ है. शराब क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी का राजस्व तिमाही-दर-तिमाही 8.8% बढ़कर 654.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 601.5 करोड़ रुपये था. EBITDA तिमाही-दर-तिमाही 14% बढ़कर 39.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34.4 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के 5.7% से बढ़कर 6% हो गया है. 

Advertisement

(नोट- यहां बताया गया टारगेट ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement