scorecardresearch
 

Muhurat Trading पर इन शेयरों में रही तेजी, निफ्टी 25900 के नीचे बंद

आज मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार तेजी पर बंद हुआ. Nifty और सेंसेक्‍स में थोड़ी तेजी रही, लेकिन बैंक निफ्टी गिरावट पर बंद हुआ. वहीं एमसीएक्‍स पर सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई.

Advertisement
X
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग. (Photo: File/ITG)
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग. (Photo: File/ITG)

मुहूर्त ट्रेडिंंग में शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में शानदार तेजी आई थी. निफ्टी 25,900 के ऊपर ओपेन हुआ था, जबकि सेंसेक्‍स 84600 के ऊपर खुला. हालांकि कारोबार बंद होने तक निफ्टी 25 अंक चढ़कर 25868 और सेंसेक्‍स 62 अंक चढ़कर 84426 पर आ गया. वहीं बैंक निफ्टी 26 अंक टूटकर 58,007 पर क्‍लोज हुआ.

शानदार तेजी वाले शेयरों की बात करें तो DCB बैंक करीब 9.17 फीसदी उछला, जबकि टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट के शेयर में 8 फीसदी की तेजी आई. ब्‍लैक बक के शेयर में भी 8 फीसदी की उछाल आई.  

बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 13 शेयरों में गिरावट आई. सबसे ज्‍यादा गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में करीब 1 फीसदी की आई. वहीं सबसे ज्‍यादा तेजी बजाज फ‍िनसर्व के शेयर में 1 फीसदी की रही.

239 शेयरों में अपर सर्किट

बीएसई पर आज 4,178 एक्टिव रहे. इसमें से 3,026 शेयरों में तेजी आई और 951 शेयर गिरावट पर बंद हुए. हालांकि 201 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 174 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर और 42 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर पहुंच गए. 239 शेयरों में अपर सर्किट और 89 शेयरों में लोअर सर्किट लगा.  

सोंने-चांदी के दाम में भारी गिरावट

चांदी की कीमत में मंगलवार को करीब 8000 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई. MCX पर चांदी की कीमत गिरकर 1.50 लाख रुपये से नीचे लुढ़क गई. सोने में करीब 2500 रुपये गिरावट आई.

Advertisement

मुहूर्त ट्रेडिंंग की टाइमिंग 

शेयर बाजार आज सिर्फ 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान खुला हुआ रहा. मुहूर्त ट्रेडिंग दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे के बीच चला. इस दौरान निवेशकों ने दिवाली के शुभ के लिए शेयर खरीदे. मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही भारतीय शेयर बाजार संवत 2082 में एंट्री ले चुका है.

ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि भारतीय बाजार मजबूत घरेलू मांग, शानदार कॉर्पोरेट आय और स्थिर व्यापक आर्थिक स्थितियों के सहारे लचीलापन दिख रहा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement