scorecardresearch
 

रॉबर्ट कियोसाकी की भविष्यवाणी होने लगी सच? Bitcoin ने तोड़ा रिकॉर्ड...111000 डॉलर के पार

Bitcoin दुनिया की सबसे पुरानी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है और इस साल 2025 में ये लगातार तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. गुरुवार को तो इसका भाव पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1.11 लाख डॉलर के पार निकल गया.

Advertisement
X
क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

एक ओर जहां दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में उथल-पुथल देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर क्रिप्टो मार्केट में निवेश करने वालों को ताबड़तोड़ कमाई हो रही है. बात सबसे पुरानी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency) की करें, तो इसने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 1,11,400 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय करेंसी में देखें, तो अब एक Bitcoin की कीमत 95 लाख रुपये के पार निकल गई है. ऐसे में फेमस किताब 'रिच डैड पुअर डैड' (Rich Dad Poor Dad) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) की कही बातें, सच होती नजर आ रही हैं. जी हां वो अक्सर निवेशकों को सोना-चांदी (Gold-Silver) और क्रिप्टो में निवेश की सलाह देते हैं.   

पहली बार इस मुकाम पर पहुंचा बिटक्वाइन
सबस पहले बताते हैं Bitcoin की कीमतों में आए जोरदार उछाल के बारे में, तो बता दें कि गुरुवार को कारोबार के दौरान इस क्रिप्टोकरेंसी ने इतिहास रचते हुए पहली बार 1,11,000 का स्तर पार कर लिया और 1,11,416 रुपये पर कारोबार करता दिखाई दिया. इसकी कीमत में इस साल अब तक 60 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. न केवल बिटक्वाइन, बल्कि अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. Ether 2610 डॉलर, Biance 680.60 डॉलर, Solana 175.9 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था.  

रॉबर्ट कियोसाकी देते हैं Bitcoin में निवेश की सलाह
 मशहूर किताब Rich Dad Poor Dad के लेखक Robert T. Kiyosaki सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अक्सर निवेश के टिप्स बताते रहते हैं और उनकी हर सलाह में सोना-चांदी के साथ ही खासतौर पर बिटक्वाइन में इन्वेस्टमेंट टॉप पर रहते हैं. उनके कुछ ट्विटर (अब X) पोस्ट पर नजर डालें, तो उन्होंने पहले से ही कहा कि 'सब कुछ बुलबुला है... स्टॉक, बांड, रियल एस्टेट क्रैश होने वाला है. अपने आप को सुरक्षित करो और Gold, Silver, Bitcoin में निवेश करो.' 

Advertisement

एक बिटक्वाइन में खरीद लेंगे 66 MRF के शेयर
क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की ताजा कीतम की अगर तुलना करें, तो इस समय एक Bitcoin की कीमत में आप देश के सबसे महंगे 66 MRF Stock खरीद सकते है. जी हां, गुरुवार को एमआरएफ का शेयर 1.42 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यही नहीं अगर सोने की कीमत से बिटक्वाइन की तुलना करें, तो एमसीएक्स पर 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 96000 रुपये के आस-पास था और इस हिसाब से एक बिटक्वाइन में करीब 1 किलो सोना आ सकता है. 

ट्रंप की ताजपोशी के बाद क्रिप्टो बाजार में बहार
जैसा कि बताया कि इस साल 2025 की शुरुआत से अब तक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बहार देखने को मिली है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण Bitcoin रहा है, जिसकी कीमत में दोगुने से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. खास बात ये है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ताजपोशी के बाद से ही क्रिप्टो की कीमत बढ़ रही है. ट्रंप को पहले से ही किप्टो फ्रैंडली माना जाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement