अगर आप भी आईपीओ पर दांव लगाते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. एक ऐसा ही आईपीओ 2 अगस्त यानी आज खुलने जा रहा है, जो आपका पैसा डबल कर सकता है. ये IPO 6 अगस्त को क्लोज हो जाएगा, फिर रिटेल इन्वेस्टर्स इसपर दांव नहीं लगा पाएंगे. 7 अगस्त को इसके शेयरों को अलॉटमेंट होगा. 8 अगस्त को या तो पैसा रिफंड हो जाएगा या फिर शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होंगे. 9 अगस्त को इस आईपीओ के तहत कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी.
यह Afcom Holdings Limited IPO है, जिसके तहत इश्यू 73.83 करोड़ रुपये का है. फ्रेश इश्यू के जरिए 68.36 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. यह एक एसएमई आईपीओ है, जो बीएसई पर लिस्ट होगा. GYR Capital Advisors Private Limited इस आईपीओ का बूक रनिंग लीड मैनेजर है. जबकि Intime India Private Ltd इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है.
कितना है प्राइस बैंड?
Afcom Holdings IPO का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 प्रति शेयर है. 1200 शेयरों का एक इसका एक मिनिमम लॉट साइज है. रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ मे कम से कम एक लॉट खरीदकर पॉटर्नर बन सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ में निवेश करने के लिए 129,600 रुपये की आवश्यकता होगी. वहीं HNI इसके तहत 2 लॉट या 2,400 शेयर 259,200 रुपये में खरीद सकते हैं.
डबल हो सकता है मुनाफा
Afcom Holdings SME IPO का प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर है. वहीं इस आईपीओ के ओपन होने से पहले इसका जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम 115 रुपये प्रति शेयर दिखाई दे रहा है. इसका मतलब है कि इसके शेयर 223 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. ऐसे में अगर इस कंपनी के शेयर इस अमाउंट पर लिस्ट होते हैं तो निवेशकों को पहले दिन ही 106.48% का मुनाफा होगा यानी इनका पैसा डबल हो जाएगा.
क्या करती है कंपनी?
फरवरी 2013 में निगमित, एफकॉम होल्डिंग्स लिमिटेड एयरपोर्ट से एयरपोर्ट बेस्ड कार्गो परिवहन में शामिल है. कंपनी के भारत, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन और ताइवान में सामान्य बिक्री और सर्विस एजेंट (GSSA) हैं. कंपनी ने 24 सितंबर 2021 को एयर लॉजिस्टिक्स ग्रुप के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो कार्गो सेल और सर्विस बिजनेस ग्लोबल लीडर वर्ल्ड फ्रेट कंपनी का एक हिस्सा है.
(नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)