scorecardresearch
 

Aeroflex Industries IPO: किसको मिलेगा? 97 गुना भरा ये IPO, तीसरे दिन पैसे लगाने के लिए उमड़े लोग!

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries IPO) के आईपीओ में एंकर निवेशकों ने भी दिलचस्पी दिखाई है. कंपनी ने कुल 103.68 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आईपीओ से जुटाए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज की वापसी के लिए करेगी.

Advertisement
X
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज IPO  को मिला जोरदार रिस्पॉन्स.
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज IPO को मिला जोरदार रिस्पॉन्स.

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ये इश्यू आखिरी दिन 97 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. ये इश्यू निवेश के लिए 22 अगस्त को ओपन हुआ था. सब्सक्रिप्शन के लिए आज आखिरी दिन था. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये था. आशीष कचोलिया के निवेश वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज 351 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ये इश्यू लेकर आई थी. कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई स्टॉक एक्सचेंज पर होगी.

कितना सब्सक्राइब हुआ रिटेल सेगमेंट?

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का इश्यू 24 अगस्त शाम पांच बजे तक 97.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इश्यू के रिटेल कैटेगरी को 34.33 गुना, QIB के हिस्से को 194.73 गुना और NII कैटेगरी को 126.09 गुना सब्सक्राइब हुआ. निवेशकों के लिए एक लॉट में 130 शेयर शामिल थे. इस इश्यू का 50 फीसदी QIB, 15 फीसदी शेयर NII और 35 फीसदी शेयर रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व थे. इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 29 अगस्त को हो सकता है. जिन निवेशकों को शेयर मिलेंगे, उन्हें 31 अगस्त तक क्रेडिट कर दिया जाएगा.

कंपनी का कारोबार

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड SAT ग्रुप का एक हिस्सा है. कंपनी पर्यावरण-अनुकूल मेटैलिक फ्लैक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन्स का प्रोडक्शन और सप्लाई करती है. 85 से अधिक देशों में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का सप्लाई करती है. इसके प्रोडक्ट लिस्ट में ब्रेडेड होज, अनब्रेडेड होज, सोलर होज, गैस होज, वैक्यूम होज, ब्रेडिंग, इंटरलॉक होज, होज असेंबली आदि शामिल हैं. 31 मार्च, 2023 तक, कंपनी के पास 1,700 से अधिक उत्पाद SKU (स्टॉक कीपिंग यूनिट) थे. कंपनी की कुल आमदनी में निर्यात से होने वाली कमाई की हिस्सेदारी 80 फीसदी है.

Advertisement

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज GMP

IPO Watch के अनुसार, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम शानदार नजर आ रहा है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 60 रुपये पर है, जो इसके इश्यू बैंड प्राइस से 56 फीसदी अधिक है. अगर ये तेजी बरकरार रही, तो लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को जोरदार मुनाफा हो सकता है. क्योंकि 60 रुपये के GMP के साथ ये (108+60) 168 रुपये पर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकता है. 

एंकर निवेशक से जुटाए इतने पैसे

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ में एंकर निवेशकों ने भी दिलचस्पी दिखाई है. कंपनी ने कुल 103.68 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कुल 15 एंकर इन्वेस्टर्स ने इसमें हिस्सा लिया है. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 108 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 95,99,980 शेयरों को आवंटित करने को कहा है. कंपनी ने 162 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी किया.

इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर 1.75 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचने के लिए पेश किया था. आईपीओ से जुटाए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज की वापसी के लिए करेगी. इसके अलावा वो अपनी कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे खर्च करेगी.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement