सुप्रीम कोर्ट मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. चुनाव आयोग के मतदाता सूची समीक्षा के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों सहित चार याचिकाएं दायर की गई हैं. इन सभी याचिकाओं पर गुरुवार को एक साथ सुनवाई होनी है. याचिकाओं में बिहार मतदाता सूची निरीक्षण के लिए तय किए गए 31 दिन के समय पर सवाल उठाए गए हैं.