बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जब अपराधियों ने कानून के इकबाल को चुनौती न दी हो. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार को 'क्राइम कैपिटल ऑफ़ इंडिया' कहा. उन्होंने लिखा है कि "बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ़ इंडिया, हर गली में डर, हर घर में बेचैनी. बेरोजगार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुंडाराज."