बिहार में बाढ़ के हालात गंभीर हैं. नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण बिहार की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सड़कों पर पानी भर गया है और वे नदियों जैसी दिख रही हैं. निचले इलाकों में खेत, खलियान और घर पानी से लबालब हैं. मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से लगभग 30 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. पुलिस स्टेशन और अस्पताल भी जलमग्न हो गए हैं.