बिहार पुलिस मुख्यालय ने आतंकवादियों के घुसने को लेकर अलर्ट जारी किया है. जानकारी के अनुसार, नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के तीन आतंकवादी बिहार में घुस गए हैं. इनमें रावलपिंडी का हसनैन अली, उमरकोट का आदिल हुसैन और बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान शामिल हैं. ये तीनों आतंकी जैश आतंकी संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से इन आतंकियों के पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी सीमावर्ती जिलों को साझा की गई है. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के दौरे पर होंगे.