प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे पर लालू प्रसाद यादव और आरजेडी पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग बाबा साहेब की तस्वीर पैरों के पास रखते हैं, जबकि उन्हें दिल में रखा जाता है। बीजेपी इस मुद्दे को बिहार चुनाव में दलित मतदाताओं को साधने की रणनीति के तहत भुना रही है, हालांकि तेजस्वी यादव ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।