चुनाव आयोग ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को नोटिस भेजा है. यह नोटिस दो वोटर आईडी कार्ड के मामले में भेजा गया है. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में विजय सिन्हा के बांकीपुर और लखीसराय से अलग-अलग एपिक नंबर दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही उनकी उम्र भी अलग-अलग बताई गई है, इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे.