लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में मुख्य आरोपी लालू यादव की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. लालू यादव ने दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में कार्रवाई रद्द करने की मांग की थी. लालू यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने जून में लैंड फॉर जॉब से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था.