बिहार में 'मौलाना पॉलिटिक्स' को लेकर चुनावी हलचल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. वक्फ कानून पर दिए गए बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आरजेडी को 'समाजवादी' और 'मौलाना' कहा. इस पर पलटवार करते हुए, तेजस्वी ने कहा कि जो लोग उन्हें 'मौलाना' कह रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि 'मौलाना' का अर्थ विद्वान होता है.