बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली 27 साल की गुंजा की शादी 10 मई 2025 को प्रियांशु नाम के युवक से हुई थी. इस शादी से दोनों परिवार भी खुश थे और खुद गुंजा भी. लेकिन शादी के सिर्फ 45 दिन बाद प्रियांशु का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. हैरान कर देने वाली ये पूरी कहानी जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.