scorecardresearch
 
Advertisement

'बिहार आपसे मुक्त‍ि चाहता है...', लालू प्रसाद यादव पर ड‍िप्टी सीएम व‍िजय स‍िन्हा का वार

'बिहार आपसे मुक्त‍ि चाहता है...', लालू प्रसाद यादव पर ड‍िप्टी सीएम व‍िजय स‍िन्हा का वार

बिहार की चुनावी राजनीति में हर दिन नए मुद्दे सामने आ रहे हैं. पहले गाली कांड पर विवाद हुआ और अब लालू ने बिहारी बनाम गुजराती का विवाद छेड़ दिया है. प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने पर एनडीए ने मोर्चा खोला तो लालू ने इसे बिहारी अस्मिता से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियों और माँ का बीजेपी अपमान कर रही है. इसके जवाब में जेडीयू और बीजेपी ने साझा हमला करते हुए इस बयान को जहरीला करार दिया है.

Advertisement
Advertisement