बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा जल्द होने वाली है. एक तरफ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव जातीय आरक्षण से लेकर कानून तक और जनता के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. दूसरी ओर, सत्ताधारी एनडीए के अंदर दो दलों के नेताओं में बयानबाजी बढ़ रही है. जीतन राम मांझी और चिराग पासवान के बीच सियासी तकरार खुलकर सामने आ रही है. ऐसे में बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है कि ये झगड़ा जल्द नहीं सुलझाया गया तो इसका खामियाजा चुनाव में एनडीए को भुगतना पड़ सकता है.