बिहार विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यालय में लगे पोस्टरों में बदलाव ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. पहले इन पोस्टरों में केवल नीतीश कुमार की तस्वीर होती थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री की तस्वीर भी नीतीश कुमार के साथ बराबरी पर दिख रही है. यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब बिहार में चुनाव नजदीक हैं. विपक्षी दल इन पोस्टरों को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार अब अपने दम पर चुनाव जीतने की ताकत नहीं रखते हैं.