पटना के एक मशहूर प्राइवेट अस्पताल में घुसकर हत्या की एक वारदात को जिस अंदाज में अंजाम दिया गया वो रोंगटे खडे कर देने वाले हैं..हत्य़ा की सीसीटीवी तस्वीर सामने आई है..पांच गनर अस्पताल में घुसते है..पैंट-शर्ट और टोपी..पांचों के पांच नौजवान..ना कोई डर...ना खौफ..सब बड़े आराम से अस्पताल में घुसते हैं..कारीडोर में पहुंचकर हथियार निकालते हैं..एक के बाद एक वार्ड में घुसते हैं..सिर्फ 25 सेंकेंड में गोलियों की बौछार करते हैं और बड़े आराम से..बिना किसी खौफ के निकल जाते हैं.