बिहार बंद का असर सड़कों और रेलवे ट्रैक पर दिखने लगा है. अररिया के फारदसगंज में जोगबनी से कटिहार जा रही सवारी ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोका. पटना के मनेर में कार्यकर्ताओं ने एनएच 30 पर आगजनी कर जाम किया. राहुल गांधी भी इस विरोध मार्च में शामिल होंगे.