पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक रैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में उनकी सरकार आने पर वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देगी। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में 'नमाजवादी बनाम समाजवादी' की चुनावी लड़ाई तेज हो गई है। बीजेपी का आरोप है कि आरजेडी मुस्लिम वोटों के लिए संविधान से ऊपर वक्फ कानून को दर्जा दे रही है।