बिहार के नवादा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के लाइन पार स्थित मिर्जापुर गांधी नगर इलाके की है. युवक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमन बाग निवासी ब्रह्मदेव महतो के बेटे 22 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है.
परिजनों के अनुसार, सचिन सोमवार को बिहार पुलिस की परीक्षा देने सासाराम जा रहा था. वह सुबह करीब 9 बजे अपने घर से निकला था. लेकिन कुछ घंटों बाद उसका शव मिर्जापुर गांधी नगर के एक खेत में पड़ा मिला. सिर के पीछे गोली मारी गई थी.
22 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या
घटना की सूचना पर नवादा एसपी अभिनव धीमान, डीएसपी हुलास कुमार और नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
मृतक के चाचा विजय महतो ने बताया कि सचिन का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. वह पढ़ाई में अच्छा था और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और सभी संभावित एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. सचिन की मौत से परिवार सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है.
(रिपोर्टर- सुमित भगत)