उत्तर प्रदेश की लेडी सिंघम DSP श्रेष्ठा ठाकुर और उनके पति रोहित राज सिंह का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले रोहित राज सिंह ने जेल से छूटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
रोहित राज ने कहा कि शादी के बाद उनकी पत्नी श्रेष्ठा ठाकुर उन्हें घरजमाई बनाकर रखना चाहती थी. जब उन्होंने मना कर दिया तो पत्नी ने अपने पद और पुलिस बल का गलत इस्तेमाल कर उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया.
रोहित राज ने पत्नी DSP श्रेष्ठा ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप
रोहित का आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें अब भी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और उनका घर और बिजनेस सब कुछ बर्बाद कर दिया है. उन्होंने आशंका जताई कि मेरठ जैसी घटना उनके साथ भी हो सकती है क्योंकि उनकी पत्नी पहले भी उनसे पुलिस बल के साथ मारपीट कर चुकी है.
इसके अलावा रोहित ने बताया कि उनकी शादी 2017 में लखनऊ में मंदिर में हुई थी. इसके बाद 2018 में परिवार की रजामंदी से पटना में शादी हुई. शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में विवाद शुरू हो गया.
जेल से छूटने के बाद रोहित राज सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वहीं, DSP श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने पति पर फर्जी IRS अफसर बनकर शादी करने और ठगी के आरोप लगाए थे. गाजियाबाद पुलिस ने फरवरी 2024 में रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
जेल से छूटने के बाद रोहित ने गाजियाबाद कोर्ट में नवंबर 2024 में पत्नी श्रेष्ठा ठाकुर, उनके भाई और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.