scorecardresearch
 

Bihar: बेकाबू स्कॉर्पियो ने छात्र को कुचला, गुस्साए लोगों ने गाड़ी फूंकी, पुलिस पर भी हमला

नालंदा के परवलपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 12वीं के छात्र जौसब कुमार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन को आग के हवाले कर चालक की पिटाई कर दी. पुलिस पर पथराव में थानाध्यक्ष घायल हो गए. डीएसपी समेत पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया.

Advertisement
X
स्कॉर्पियो में लगा दी आग.
स्कॉर्पियो में लगा दी आग.

बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे के बाद जमकर बवाल मच गया. परवलपुर बाजार की ओर स्कूल जा रहे एक छात्र की स्कॉर्पियो वाहन से कुचले जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उत्पात मचाया और स्कॉर्पियो में आग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों को शांत कराया. 

दरअसल, घटना मई गांव के पास मुख्य सड़क पर हुई. यहां के गांव का रहने वाला छात्र जौसब कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कूल जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने जौसब को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत यह रही कि अन्य दोनों छात्र पीछे चल रहे थे और वे बाल-बाल बच गए.

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: नालंदा में लाल बादशाह गिरोह और पुलिस के बीच मुठभेड़, खुलेआम शराब पी रहे थे बदमाश

हादसे की खबर फैलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो को घेर लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी. फिर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने यात्रियों से भरी एक बस में भी तोड़फोड़ की.

Advertisement

नालंदा

पुलिस जब हालात को काबू में करने पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इसमें परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार घायल हो गए. स्थिति को संभालने के लिए डीएसपी गोपाल कृष्ण, इंस्पेक्टर और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद हालात को नियंत्रित किया गया.

डीएसपी ने बताया कि घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले में दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement