नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा और अररिया सांसद के बयान को लेकर उन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुसलमान भाइयों के प्रति कोई बुरी नजर से देखने का काम करेगा तो तेजस्वी यादव ईंट से ईंट बजा देगा. तेजस्वी फिलहाल झारखंड में हैं, जहां जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. मंगलवार को रांची से चतरा यात्रा के बीच वे फेसबुक पर लाइव आए और कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. भले ही मुख्यमंत्री गांधी की बात करें, लेकिन वे गोडसे के वंशजों को बढ़ावा दे रहे हैं.
गिरिराज सिंह दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे: तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा हो या अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह का नफरत भरी भाषा, यहां दो समुदाय के बीच दंगा करने की साजिश रची जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल के इलाके में गिरिराज सिंह के द्वारा दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही है. गिरिराज सिंह हिंदू और मुसलमान को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. अररिया के बीजेपी सांसद के बयान का मैं विरोध और निंदा करता हूं.
राजद नेता ने कहा कि बिहार में जो सांप्रदायिक शक्तियां तांडव कर रही हैं वह नीतीश कुमार की देन है. बिहार में अगर दंगा होता है तो इसके एकमात्र वजह नीतीश कुमार होंगे.
'हम सबको अपने भविष्य को लेकर चिंता करनी चाहिए'
तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में दंगाई हैं उनको Y श्रेणी की सुरक्षा देने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. जो लोग नफरत फैलाने का काम कर रहा हैं उनको नीतीश कुमार सुरक्षा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, हम सबको अपने भविष्य को लेकर चिंता करनी चाहिए. BJP के लोग उप चुनाव को लेकर दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं. हार के डर से जो काम कर रहे हैं, राष्ट्रीय जनता दल के लोग चुप बैठने वालों में से नहीं है.