scorecardresearch
 

Bihar: कमांडो हुआ था शहीद… बहन को हथेली में उठाकर ‘गरुड़’ ने कराई शादी, नहीं खलने दी भाई की कमी 

जम्मू के बांदीपुर सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए अशोक चक्र विजेता कमांडो ज्योति प्रकाश ने साल 2017 में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था. उन पर तीन बहनों की शादी की जिम्मेदारी थी. कमांडो ज्योति प्रकाश की शहादत के बाद उसके 16 गरुड़ कमांडो दोस्त बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने पहुंचे थे. यह शादी अब चर्चा में है.

Advertisement
X
शहीद की बहन की शादी में शामिल हुए भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो.
शहीद की बहन की शादी में शामिल हुए भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो.

रोहतास में एक शहीद गरुड़ कमांडो की बहन की शादी चर्चा में आ गई है. दरअसल, आतंकियों से लोहा लेते हुए अशोक चक्र विजेता कमांडो ज्योति प्रकाश ने साल 2017 में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था. बहन की शादी में भाई की कमी न खले, इसलिए 16 गरुड़ कमांडो भाई बनकर उसकी शादी में पहुंच गए. 

रोहतास के बिक्रमगंज के आनंद नगर में उस समय एक आम शादी खास बन गई, जब उसमें शामिल होने भारतीय वायु सेना के 16 गरुड़ कमांडो पहुंच गए. वे उस कमांडो ज्योति प्रकाश की बहन की शादी में भाई की रस्म निभाने पहुंचे थे, जो 18 नवंबर 2017 को पाकिस्तानी आतंकियों से लोहा लेते जम्मू के बांदीपुर सेक्टर में शहीद हो गए थे. 

यह भी पढ़ें- बिहार: NDA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेच? PM मोदी की सभाओं में चिराग-कुशवाह की गैरमौजूदगी से उठे सवाल

हथेली में उठाकर वरमाला की स्टेज तक पहुंचाया 

अशोकचक्र विजेता गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश की छोटी बहन की शादी में इन गरुड़ कमांडों भाइयों ने हथेली में उठाकर बहन को वरमाला की स्टेज तक पहुंचाया. बता दें कि ज्योति प्रकाश भाइयों में अकेला था. उस पर तीन बहनों की शादी की जिम्मेदारी थी. 

Advertisement

गरुड़ कमांडो दोस्तों ने निभाया भाई का फर्ज 

ऐसे में ज्योति प्रकाश के शहीद हो जाने के बाद उसके दोस्तों ने भाई का फर्ज निभाया. बहन की शादी में उसे भाई के न होने की कमी खलने नहीं दी. इससे पहले जब 2019 में शहीद की दूसरी बहन की शादी हुई थी, तब भी 11 गरुड़ कमांडो गांव बदला डीह पहुंचे थे. दूसरी बहन को भी उन्होंने हथेलियों पर उठाकर वरमाला के स्टेज तक पहुंचाया था. 

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर है बहन 

इस बार भी शहीद जवान के 16 गरुड़ कमांडो गांव पहुंचे और अपने शहीद दोस्त की बहन को अपनी हथेलियां पर विदा किया. बता दें कि शहीद जवान की बहन सुनीता कुमारी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. उसकी शादी बक्सर के धनसोई के रहने वाले सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार के साथ हुई है. अपने शहीद दोस्त की बहन की शादी की तमाम रस्मों में गरुड़ कमांडो के ग्रुप ने भाई बनकर सारी रस्में निभाईं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement