बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि सुबह-सुबह सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला. युवक को गोली लगी थी. लोगों ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी ने तुरंत उसे गोली मारी थी और वहां से फरार हो गया था. यह घटना मनेर थाना स्थित सराय सत्तर गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के सराय सत्तर गांव निवासी पिंटू साव के पुत्र 19 वर्षीय आनंद कुमार के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है.
सड़क किनारे पड़ा था युवक का शव
बताया जाता है कि अहले सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक को सड़क किनारे मृत देखा. उसकी गोली मार कर हत्या की गई थी. लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. उसके बाज जांच में जुट गई है. इस दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक पिस्टल और मोबाइल फोन को मिला है.
पैसे के लेनदेन में हत्या की आशंका
इधर, घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि मनेर थानाक्षेत्र के सराय सत्तर गांव में आनंद नामक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है. डीएसपी ने बताया कि परिजनों के मुताबिक पैसे के लेनदेन का मामला भी सामने आ रहा है. इसकी भी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.