बिहार की राजधानी पटना में बैठकर साउथ इंडियन लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले यूपी और बिहार के दो साइबर ठगों को पकड़ा गया है. ये दोनों ठग फेसबुक पर फर्जी 'SBI YONO' लिंक भेजकर लोगों से ठगी करते थे. आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम और नकदी बरामद हुई है.
आरोपी खुद को एसबीआई योनो (SBI YONO) का प्रतिनिधि बताते थे. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी साउथ इंडियन लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. अब तक कुल 15 लोगों से ठगी का डेटा पुलिस के हाथ लगा है. एक आरोपी यूपी तो दूसरा बिहार का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी अभिनव कुमार और बिहार के झाझा निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. ये दोनों आरोपी फेसबुक पर ‘SBI YONO’ के एजेंट बनकर लोगों को फर्जी लिंक भेजते थे. जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता, वह मोबाइल नंबर मांगता था. इसके बाद आरोपी पीड़ित को कॉल कर खुद को बैंक का अधिकारी बताता और ओटीपी मांगता. ओटीपी मिलते ही वह पीड़ित के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते थे.
यह भी पढ़ें: IPS अफसर की कॉल, आतंकी संगठन का डर... महाराष्ट्र में साइबर ठगों ने रिटायर्ड कर्मचारी से लूटे 78 लाख
अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों ठग मिलकर साउथ इंडिया के कम से कम 15 लोगों से ठगी कर चुके हैं. पुलिस का मानना है कि यह संख्या और बढ़ सकती है. ठगों के पास से 19 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, कई एटीएम कार्ड और कैश बरामद हुआ है.
पटना साइबर थाना की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल एनालिसिस और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद ली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बिहार में ही अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई. पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है.