scorecardresearch
 

Bihar: नहीं मिला स्ट्रेचर... नानी की गोद में बीमार नाती, अस्पताल में भटकती रही बुजुर्ग

अस्पताल में रविवार को खगड़िया के बखरी निवासी सुशीला देवी अपने 7 साल के नाती दीवाना कुमार को इलाज लिए लेकर आई थी. उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर तो मिल गया लेकिन बीमार बच्चे के लिए स्ट्रेचर नहीं दिया गया. जिसकी वजह से महिला को अपनी नाती को गोद में लेकर इमरजेंसी वार्ड एक्स-रे कराने के लिए गोद में लेकर जाना पड़ा. 

Advertisement
X
गोद में एक्स-रे के लिए बच्चे को ले जा रही थी महिला
गोद में एक्स-रे के लिए बच्चे को ले जा रही थी महिला

भागलपुर और पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज (जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज) में मरीज के लिए एक स्ट्रेचर तक नहीं है. सात साल के नाती को लेकर महिला अस्पताल में 20 मिनट तक गोद में लेकर घूमती रही. बच्चे को चमकी बुखार से पीड़ित है और उसे ऑक्सीजन लगाया गया है. आगे-आगे कर्मी सिलेंडर लेकर चलता रहा और पीछे-पीछे महिला अपने नाती को गोद में लेकर चलती रही. बच्चे की तबीयत काफी ज्यादा खराब थी. 

अस्पताल में रविवार को खगड़िया के बखरी निवासी सुशीला देवी अपने 7 साल के नाती दीवाना कुमार को इलाज लिए लेकर आई थी. उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर तो मिल गया लेकिन बीमार बच्चे के लिए स्ट्रेचर नहीं दिया गया. जिसकी वजह से महिला को अपनी नाती को गोद में लेकर इमरजेंसी वार्ड एक्स-रे कराने के लिए गोद में लेकर जाना पड़ा. 

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिला

इस पर महिला का कहना है वह काफी गरीब उसके पास एक भी रुपये नहीं है. वह खगड़िया से अपने बीमार नाती का इलाज कराने यहां आई है. जब मामले पर के अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर उदय नारायण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. 

इलाज के अभाव में केंद्रीय मंत्री के भाई की हो चुकी है मौत

बता दें, पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में इलाज के अभाव में केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के भाई का निधन हो चुका है. पीड़ित सुशीला देवी ने बताया कि  6 महीने उनके नाती की तबियत खराब है. इसलिए वो यहां इलाज के लिए आईं है. वहीं इस मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में अबतक नहीं आया है. इसकी जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement