बिहार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर केंद्रीय बजट में बिहार के विकास से जुड़ी योजनाओं के ऐलान के लिए उन्हें धन्यवाद देने पहुंचे.
बजट में बिहार को क्या-क्या मिला है ?
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं. इनमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना, राज्य में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सुविधा, पटना हवाई अड्डे की क्षमता विस्तार और बिहटा में एक ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट का विकास शामिल है.
इसके अलावा, वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिम कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी-पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए सहयोग देने की भी घोषणा की थी.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया, क्योंकि बजट में बिहार और यहां की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली कई योजनाओं को शामिल किया गया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा भारत के पूर्वी क्षेत्र के विकास की जरूरत पर जोर देते रहे हैं, क्योंकि इससे देश की समग्र प्रगति को गति मिलेगी. इसी क्रम में बिहार को बजट में कई अहम योजनाओं का लाभ मिला है.
नजर नहीं आए जीतन राम मांझी
इसी तरह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास को हमेशा प्राथमिकता देते हैं और बजट में की गई घोषणाएं इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले लगभग 30 NDA सांसदों में जेडीयू के ललन सिंह और संजय झा, साथ ही लोजपा (रामविलास) के सांसद शामिल थे. हालांकि, हम (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी इस बैठक में शामिल नहीं हुए.