मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सोमवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस (15047 अप) में लूट की बड़ी वारदात हुई. यह ट्रेन हावड़ा से गोरखपुर जा रही थी. देर रात करीब 2 बजे जब यह ढोली स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रुकी, तब 4 से 5 बदमाश जनरल कोच में घुस गए. बदमाशों ने यात्रियों से नकद रुपये, दो से अधिक मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले ट्रेन को वैक्यूम कर रुकवाया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. जब कुछ यात्रियों ने विरोध किया तो उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद ट्रेन में मौजूद रेलवे स्कॉर्ट पार्टी हरकत में आई. उन्होंने वैक्यूम को ठीक किया और ट्रेन को आगे रवाना किया.
ट्रेन के जनरल कोच में लूटपाट
रेलवे स्कॉर्ट पार्टी ने चलंत एफआईआर दर्ज कर मामला मुजफ्फरपुर रेल थाना को सौंप दिया है. इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. रेल एसपी वीणा कुमारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने विभागीय इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) बनाकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से जवाब तलब किया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वीणा कुमारी ने बताया कि यदि अन्य यात्री भी शिकायत दर्ज कराते हैं तो उनकी जांच भी की जाएगी. फिलहाल रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.