राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद 4 साल के अंतराल के बाद मकर संक्रांति के मौके पर अपने घर पर मेहमानों के लिए चूड़ा दही भोज का आयोजन करने वाले हैं. 2019 में आखिरी बार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर संक्रांति के मौके पर चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया था.
जानकारी के मुताबिक इस बार भी हर साल की तरह 2 दिन 14 और 15 जनवरी को चूड़ा दही का भोज रखा जाएगा. आमतौर पर 15 जनवरी को लालू प्रसाद मुस्लिम समाज से आने वाले लोगों के लिए अलग से चूड़ा दही भोज का आयोजन किया करते हैं.
चूड़ा दही भोज के दौरान महागठबंधन के तमाम नेताओं के राबड़ी आवास पहुंचने की उम्मीद है. सवाल इस बात पर भी उठ रहे हैं कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद के चूड़ा दही भोज में शामिल होंगे ?
काफी लंबे अरसे से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक साथ नजर नहीं आए हैं और इस बीच जिस तरीके से नीतीश कुमार सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों ले रहे हैं जिसके बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या बिहार महागठबंधन में सब कुछ ठीक है या नहीं.
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि नीतीश कुमार अगर लालू प्रसाद के द्वारा आयोजित भोज में शामिल होते हैं तो महागठबंधन को इससे एक नई ऊर्जा मिलेगी.