झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने गुरुवार को जानकारी दी कि झामुमो बिहार में 12 से 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है. हालांकि, अंतिम निर्णय INDIA गठबंधन के सहयोगियों से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक झामुओ के महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, हमारी पार्टी राज्य की 12 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है. हालांकि, अंतिम निर्णय INDIA गठबंधन के सहयोगियों से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा.'
उन्होंने बताया कि पार्टी की बिहार इकाई पूरी तरह सक्रिय है और स्थानीय नेताओं से लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है. झामुमो, जो झारखंड में एक प्रमुख क्षेत्रीय दल है, बिहार के सीमावर्ती जिलों में खासा प्रभाव रखती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां आदिवासी आबादी अधिक है.
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर–नवंबर 2025 में होने की संभावना है. ऐसे में झामुमो द्वारा राज्य में चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इस बीच, पार्टी ने शुक्रवार को झारखंड में प्रस्तावित ‘सरना धर्म कोड’ को लेकर होने वाले कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा भी की है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
पांडेय ने कहा, 'हमने देश की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए हमने तय किया है कि फिलहाल आंदोलन स्थगित रहेगा और हम पूरी तरह से देश की सेना के साथ खड़े हैं.'