scorecardresearch
 

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने झोपड़ी को किया खाक, 5 बच्चों समेत 7 लोगों की जलकर मौत

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय सासाराम के नासरीगंज उपमंडल के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार दोपहर को हुई. ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि पास स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण झोपड़ी में आग लगी.

Advertisement
X
बिहार में सासाराम के इब्राहिमपुर गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हो गई. (ANI Photo)
बिहार में सासाराम के इब्राहिमपुर गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से 7 लोगों की जलकर मौत हो गई. (ANI Photo)

बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार को झोपड़ी में आग लगने से पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के सात सदस्यों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय सासाराम के नासरीगंज उपमंडल के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार दोपहर को हुई. पुलिस ने मृतकों की पहचान पुष्पा देवी (30), उनकी दो बेटियां- काजल कुमारी (4) और गुड़िया (2) और उनके बेटे बजरंगी कुमार (6) के रूप में की है. अन्य मृतकों में कांति कुमारी (6), शिवानी (3) और माया देवी (25) शामिल हैं, जो पुष्पा देवी की रिश्तेदार थीं.

आग में झुलसी एक अन्य महिला राजू देवी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पत्रकारों से बात करते हुए, बिक्रमगंज उप-विभागीय मजिस्ट्रेट अनिल बसाक ने कहा, 'जब आग लगी तो सभी पीड़ित झोपड़ी के अंदर थे. सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी बचाव दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए. आग लगने का सही कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने यह भी कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.' पुलिस के मुताबिक ये सभी भोजपुर जिले के रहने वाले थे और मजदूरी के सिलसिले में सासाराम आए थे. ये सभी इब्राहिमपुर गांव में एक झोपड़ी बनाकर रह रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि मृतक के परिवार के सदस्यों को पर्याप्त मुआवजा मिले. ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि पास स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण झोपड़ी में आग लगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'दुखद घटना में कई लोगों की मौत पर सीएम ने शोक व्यक्त किया है. मृतकों के परिवार के प्रति उन्होंने हार्दिक संवेदना व्यक्त की है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement