scorecardresearch
 

अब बिहार तक फैला ‘I Love Muhammad’ विवाद, हाजीपुर में पोस्टर लगाने पर भीड़ ने पीटा, बवाल

उत्तराखंड और यूपी के बाद ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद अब बिहार के हाजीपुर तक पहुंच गया. जढुआ इलाके में युवक द्वारा घरों पर पोस्टर लगाने से तनाव फैल गया. आक्रोशित भीड़ ने युवक की पिटाई की, जिसके बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालात काबू करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है. प्रशासन ने अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement
X
भीड़ ने शख्स को पीट दिया जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. (Photo: Screengrab)
भीड़ ने शख्स को पीट दिया जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. (Photo: Screengrab)

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बाद ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद अब बिहार में भी पहुंच गया है. हाजीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के जढुआ इलाके में यह मामला तूल पकड़ गया, जब कुछ घरों की दीवारों पर ‘I Love Muhammad’ और अन्य नारों वाले पोस्टर चिपकाए गए. पोस्टर देखते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया.

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात जढुआ टोले में एक मुस्लिम युवक ने कई मकानों पर विवादित पोस्टर चिपका दिए. सुबह जब लोगों की नजर इन पोस्टरों पर पड़ी तो वे भड़क गए. नाराज भीड़ ने पोस्टर लगाने वाले युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया.

स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसे पोस्टर लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. घटना की खबर मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. इस दौरान तनाव और न बढ़े, इसके लिए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिया.

पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात का जायजा लिया और स्थिति नियंत्रण में करने के लिए इलाके में पुलिस कैंप करने का आदेश दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
फिलहाल जढुआ इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है ताकि स्थिति सामान्य हो सके. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. वहीं, इस पूरे प्रकरण ने इलाके का माहौल गरमा दिया है. पुलिस की सतर्कता के बावजूद लोगों के बीच डर और तनाव का माहौल बना हुआ है.

इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन अतिरिक्त चौकसी बरत रहा है और आस-पास के क्षेत्रों में भी गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. मामले ने न केवल हाजीपुर बल्कि पूरे जिले में हलचल मचा दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement