मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के तुर्की थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया गया. घटना शनिवार देर रात की है. आरोप है कि गांव का ही एक दबंग युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर एक लाइन होटल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया. घटना के बाद जब परिजनों ने तुर्की थाना में शिकायत की तो थाने ने उल्टा आरोपी के परिजनों के आवेदन पर पीड़िता के परिवार पर ही मारपीट का मामला दर्ज कर लिया.
थाना में न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता के परिजन महिला थाना, मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां FIR दर्ज की गई. महिला थानाध्यक्ष अदिति कुमारी ने मामले की पुष्टि की है और कहा है कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. अब विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: देसी कट्टा लहराती महिला का वीडियो वायरल, ग्रामीण SP ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम और डीएसपी वेस्ट-2 एसी ज्ञानी ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. घटनास्थल की बारीकी से जांच कर फोरेंसिक नमूने एकत्र किए गए. आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह घटना उस समय सामने आई है जब इसी दिन पटना के पीएमसीएच में एक अन्य दुष्कर्म पीड़िता की मौत हुई थी, जो मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की ही रहने वाली थी. लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर रही हैं.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
महिला थानाध्यक्ष अदिति कुमारी ने बताया कि तुर्की थाना क्षेत्र से नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.