बिहार के सहरसा जिले में आयोजित BPSC TRE-3 की परीक्षा के दौरान पुलिस ने पांच मुन्ना भाइयों को पकड़ा है. जो फर्जी परीक्षार्थी बनकर किसी दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे. इन सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से हुई है. परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि ये सभी दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे. तुरंत ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
इस मामले पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को जिले के विभिन्न केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच BPSC TRE 3 परीक्षा आयोजित की गई थी. इस बीच जांच के दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जो किसी और के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
परीक्षा केंद्र से पांच मुन्नाई भाई गिरफ्तार
बता दें, गिरफ्तार आरोपियों में मनोहर उच्च विद्यालय, पूरब बाजार से दो फर्जी परीक्षार्थी अमरेश कुमार एवं मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जिला स्कूल से दो फर्जी परीक्षार्थी अमित कुमार एवं प्रवीण कुमार को दबोचा गया है. इसके अलावा मनोहर हाई स्कूल बैजनाथपुर से सुंदर कुमार उर्फ रूपेश को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा
इससे पहले शनिवार को बेगूसराय और जहानाबद में दो-दो मुन्ना भाई दबोचे गए थे. बायोमेट्रिक के दौरान इन आरोपियों की पोल खुली थी. पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.