बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एनएच 31 के किनारे खड़ी एक बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस धू-धकर जलने लगी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलेज के पास एनएच 31 की है. बस में आग लगने के बाद काले धुएं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दिया. बस में आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं है. बस के कर्मचारियों को आशंका है कि आग किसी असामाजिक तत्व के द्वारा लगा दी गई है.
यहां देखें वीडियो
जय जगदंबे कंपनी की बस यात्रियों को उतारने के बाद कॉलेज के पास एनएच 31 किनारे खड़ी थी. उसी दौरान बुधवार की दोपहर अचानक बस में आग लग गई. देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी. लोगों ने देखा तो बस में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: देहरादून में बीच सड़क चलती कार में लगी आग, धू-धूकर जल गई पूरी गाड़ी- VIDEO
अचानक बस में आग कैसे लगी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. आग में बस पूरी तरह से जल गई है. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. नेशनल हाइवे पर यातायात बाधित हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलेज से निकल रहे थे तो देखा कि बस में अचानक धुआं उठा और धू-धूकर जलने लगी. बस कंपनी के कर्मचारी रणजीत सिंह ने कहा कि यात्रियों को उतारने के बाद हमने बस हाइवे के किनारे खड़ी की थी. आशंका है कि किसी ने आग लगा दी है. इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे के किनारे बस में आग लगने की घटना हुई है. फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया है. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.