scorecardresearch
 

Bihar: दशरथ मांझी की पोती लड़ना चाहती है बिहार चुनाव, राहुल गांधी से मांगा टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी गया जिले के गहलौर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार से मुलाकात की. अब मांझी की पोती अंशु कुमारी ने कांग्रेस से बोधगया सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग की है. फिलहाल यह सीट राजद के पास है. परिवार को राहुल से बड़ी उम्मीदें हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी दशरथ मांझी के परिवार से मिले
राहुल गांधी दशरथ मांझी के परिवार से मिले

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को गया जिले के गहलौर गांव का दौरा किया. यह गांव माउंटेन मैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी का गांव है. राहुल गांधी यहां उनके परिवार से मिले और दशरथ मांझी के जीवन और संघर्ष को याद किया.

गहलौर पहुंचने पर राहुल गांधी ने सबसे पहले दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर वह उनके घर गए, जहां उन्होंने मांझी के बेटे भागीरथ मांझी और अन्य परिजनों से मुलाकात की. राहुल ने करीब 10 मिनट उनके साथ बिताए और उनका हालचाल जाना. इसके बाद वह दशरथ मांझी स्मृति भवन और उस स्थान पर भी गए जहां मांझी ने पहाड़ काटकर सड़क बनाई थी.

राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के जीवन और संघर्ष को याद किया

राहुल गांधी जब राजगीर के लिए रवाना हुए तो उन्होंने मांझी के बेटे भागीरथ को भी अपने साथ गाड़ी में बैठाया. परिवार को राहुल की इस मुलाकात से बड़ी उम्मीदें हैं. आज तक से बातचीत में भागीरथ मांझी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कांग्रेस उनकी बेटी अंशु कुमारी को आगामी विधानसभा चुनाव में बोधगया सीट से टिकट देगी. 

Advertisement

कांग्रेस देगी दशरथ मांझी की पोती को विधानसभा चुनाव का टिकट

अंशु खुद भी चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से उन्हें उम्मीद है कि उनका परिवार अब बेहतर जीवन जी सकेगा. फिलहाल बोधगया सीट पर राजद के कुमार सर्बजीत विधायक हैं, ऐसे में कांग्रेस के सामने सीट बंटवारे को लेकर चुनौती भी खड़ी हो सकती है. राहुल गांधी के गहलौर गांव पहुंचने के बाद दशरथ मांझी के परिवार वालों को उम्मीद जगी है कि उनके दिन फिरेंगे और परिवार का भला होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement