बिहार के मोतिहारी में बार बालाओं के साथ डांस करना और लोगों में खौफ पैदा करने के लिए कट्टा लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया. किसी ने बार बालाओं के साथ कट्टा लहराने का उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक की गिरफ्तारी का आदेश दिया, जिसके बाद पिपरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी के पिपरा थाने के बेदी बन मधुबन गांव का एक युवक हाथ में देसी कट्टा लेकर बार बालाओं के साथ डांस कर रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो को लेकर कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में जाम छलकाते नजर आए थानाध्यक्ष, वीडियो वायरल होते ही...
देखें वीडियो...
पुलिस ने वीडियो की जांच की. इसके बाद पिपरा थाना प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ युवक के गांव पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर युवक को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने निर्देश दिया है कि किसी भी तरह के हथियार के प्रदर्शन पर कार्रवाई की जाएगी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक हथियार लहराते हुए डांस कर रहा था. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा, एक कारतूस और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. युवक का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.