बिहार के बेगूसराय जिले का कुख्यात बदमाश नागमणि महतो बिहार पुलिस की गिरफ्त में है. 3 लाख रुपये के इस इनामी बदमाश को बिहार पुलिस ने एसटीएफ की मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी नागमणि महतो के खिलाफ 26 मामले अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेगूसराय में एक संगठित आपराधिक गैंग चलाता था.
बदमाश नागमणि महतो ने चिमनी भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगी थी और फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. ये हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था.
पुलिस ने 3 लाख के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया
कुख्यात बदमाश को बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. एसपी मनीष ने बताया कि नागमणि महतो कुख्यात अपराधी हैं और यह अपने गिरोह का सरगना है इसके गिरोह के काफी सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था. अब इसकी गिरफ्तारी से इसका पूरा गैंग खत्म हो गया है.
कुख्यात बदमाश के खिलाफ हत्या समेत कई मामले दर्ज
एसपी मनीष ने बताया कि नागमणि महतो दिल्ली में भी ठिकाना बदल- बदल कर रहा था. लेकिन बेगूसराय पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि नागमणि महतो लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनौती देता था और इलाके में दहशत भी बनाए रखता था.