scorecardresearch
 

गजब हैं गांव वाले... खेत में गिरे सेना के एयरक्राफ्ट को कंधे पर उठाकर बाहर निकाला 

बिहार के गया जिले में सेना का एक मिनी एयरक्राफ्ट गेहूं के खेत में गिर गया, जिसको देखने में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. खेत में गिरे एयरक्राफ्ट को गांव के लोगों ने कंधों पर उठाकर बाहर रख दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
खेत में गिरे एयरक्राफ्ट को लोगों ने कंधे पर रखकर बाहर निकाला.
खेत में गिरे एयरक्राफ्ट को लोगों ने कंधे पर रखकर बाहर निकाला.

बिहार के गया जिले में जब भारतीय सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के दौरान खेत में गिर गया तो गांव वालों ने उसे कंधों पर उठाकर बाहर निकालकर रख दिया. हालांकि खुले में गिरने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.  

जानकारी के मुताबिक, गया से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई थी. एयरक्राफ्ट पर एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे, जोकि सुरक्षित हैं. इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  

जब ये एयरक्राफ्ट नीचे गिर रहा था तो उसे देखने अफरातफरी मच गई. इससे पहले एयरक्राफ्ट होते ही आसपास के लोग जुट गए थे. कुछ देर हवा में रहने के बाद तेज आवाज के साथ एयरक्राफ्ट खेत में लैंड हुआ. जिसमें से दोनों पायलट बाहर निकले और इसकी जानकारी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी एयरक्राफ्ट को कैंप वापस लेकर गए.  

दरअसल सेना का एयरक्राफ्ट गेहूं के खेत में गिरा था. जैसे ही ये हादसा हुआ वहां आस-पास के गांव के लोग इकट्ठे हो गए. गांव के लोगों के लिए ऐसी घटना आश्यर्य करने वाली होती है. इस दौरान एक अजीब घटना हुई. यहां पहुंचे लोगों ने इस एयरक्राफ्ट को अपने कंधों पर उठा लिया और वहां से पूरा घुमाकर उसे खेत से बाहर निकालकर प्रॉपर तरीके से रख दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

एयरक्राफ्ट को देखने उमड़े लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे खड़े हुए हैं. उनमें से कुछ बच्चे और बड़े लोग एयरक्राफ्ट को कंधों पर उठाए हुए हैं. इस वीडियो को देखते हुए लगता है कि बच्चे खेल-खेल में इसे उठा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने एयरक्राफ्ट को कंधे पर उठाकर खेत से बाहर रख दिया था ताकि उसमें ज्यादा नुकसान न हो. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement