बिहार में सियासी उठापटक के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए दोनों ही चुनाव में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि 2020 में बिहार की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया था, उसके आधार पर पीएम मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. हम उसी वादे के पूरा कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब चारा घोटाला हुआ. जब वह रेल मंत्री थे, तो गरीबों की नौकरी खा गए. इसलिए कार्रवाई तो होती रहेगी. यह रुकने वाली नहीं है. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार में विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है. एक ही एजेंडे पर काम होगा. हम विकास को बढ़ाएंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार का बजट 2 लाख 61 हजार करोड़ है. भारत सरकार दो लाख करोड़ से अधिक रुपए बिहार सरकार को देती है, ताकि बिहार समृद्ध हो और आगे बढ़े. मुंगेर में गंगा पर निर्मित रेल पुल के बगल में एक और पुल बनाने का रेलवे ने प्रस्ताव दिया है. नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के समय में इसकी शुरुआत हुई थी.
सम्राट चौधरी ने लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव जब खुद बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब 1997 में केंद्र में जनता दल की सरकार थी. तब लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई ने पहला केस दर्ज किया था और चार्जशीट दाखिल की थी. जब लालू यादव को सजा हुई, तब राहुल गांधी ने ऑर्डिनेंस फाड़कर उनको जेल में सड़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज अगर लालू मुखिया नहीं बन पा रहे हैं, तो उसका एक ही कारण हैं कि राहुल गांधी, जिन्होंने ऑर्डिनेंस फाड़ दिया था कि जो भ्रष्टाचारी है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.