scorecardresearch
 

नीतीश ने हटाया था जिस डॉक्टर का हिजाब, वो अब नौकरी जॉइन करने को राजी, सहेली का दावा

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े एक कार्यक्रम के बाद हिजाब को लेकर विवाद सामने आया है. इस मामले में चर्चा में आईं यूनानी चिकित्सा की छात्रा नुसरत परवीन को लेकर उनकी दोस्त बिलकिस ने दावा किया है कि वह गुरुवार को सरकारी तिब्बी कॉलेज ज्वाइन करेंगी. नुसरत पटना के कड़मकुआं स्थित कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार के महिला डॉक्टर के नकाब हटाने पर मचा बवाल (Photo: ITG)
नीतीश कुमार के महिला डॉक्टर के नकाब हटाने पर मचा बवाल (Photo: ITG)

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े एक कार्यक्रम के बाद हिजाब को लेकर उठा विवाद अब और चर्चा में आ गया है. इस विवाद के केंद्र में यूनानी चिकित्सा की छात्रा नुसरत परवीन हैं. इस बीच नुसरत की दोस्त बिलकिस ने दावा किया है कि नुसरत गुरुवार को पटना के सदर अस्पताल में ज्वाइन करेंगी.

नुसरत परवीन पटना के कड़मकुआं इलाके में स्थित सरकारी तिब्बी कॉलेज और अस्पताल में यूनानी चिकित्सा की पढ़ाई की थी. यह संस्थान यूनानी चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है. यहां बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी यानी बीयूएमएस पाठ्यक्रम के साथ पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई भी कराई जाती है.

पटना सदर अस्पताल ज्वाइन कर सकती है परवीन

इस कॉलेज से जुड़ा अस्पताल आम लोगों को किफायती दरों पर ओपीडी और भर्ती की सुविधा देता है. नुसरत अपनी ट्रेनिंग के हिस्से के तौर पर इसी अस्पताल में प्रैक्टिस भी करती हैं. नुसरत परवीन यूनानी चिकित्सा की पोस्टग्रेजुएट छात्रा हैं और उनके शिक्षकों के अनुसार वह एक होनहार, अनुशासित और नियमित छात्रा रही हैं. उनका अकादमिक रिकॉर्ड भी मजबूत बताया जाता है.

पूरा मामला 15 दिसंबर को हुए एक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के बाद सामने आया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एक युवा मुस्लिम महिला डॉक्टर से जुड़ा एक घटनाक्रम सामने आया, जिसके बाद हिजाब को लेकर विवाद शुरू हो गया.

Advertisement

CM नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर का उठाया था हिजाब

इसके बाद से नुसरत परवीन को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. अब नुसरत की दोस्त के दावे के बाद सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement