बिहार के बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें डायल 112 की पुलिस गाड़ी को खुद पुलिसकर्मी धक्का मारते नजर आ रहे हैं. यह वही 112 सेवा की गाड़ी है, जिसे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के लिए तैनात किया गया है. लेकिन जब गाड़ी ही ‘लाचार’ हो, तो अपराधियों तक पुलिस कैसे पहुंचेगी?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि डायल 112 बीच रास्ते में बंद हो गई. जिसके बाद पुलिस जवान खुद पीछे से गाड़ी को धक्का दे रहे हैं. ये नजारा किसी ग्रामीण या निजी गाड़ी का नहीं, बल्कि राज्य सरकार की आपात सेवा की गाड़ी का है, जो जनता की सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहने का दावा करती है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह की सुरक्षा घटी, हटाए गए 17 पुलिसकर्मी
सवाल, क्या गाड़ी सिर्फ नाम की 'रेपिड रिस्पॉन्स' है
इस वीडियो से सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह गाड़ी सिर्फ नाम की 'रेपिड रिस्पॉन्स' है. क्या विभागीय लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति बनी.
क्या इस गाड़ी की मरम्मत नहीं कराई गई या जानबूझकर नजरअंदाज किया गया.
यह भी पढ़ें: मधेपुरा में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, ईंट-पत्थर से एक पुलिसकर्मी घायल, महिलाओं ने किया उग्र विरोध
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस की मदद के लिए कॉल किया जाएगा, तो पहले गाड़ी धक्का खाएगी या फिर घटना स्थल पहुंचेगी. थाने में खड़ी 112 की यह गाड़ी अब जनता की मदद से ज्यादा मजाक बन चुकी है.