बिहार के बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. इस भीषण आग में एक ट्रैक्टर और एक ऑल्टो कार भी जल गई. आग इतनी भीषण थी कि काले धुएं का गुबार 1 किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था. बताया जाता है कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हरपुर वार्ड नंबर 11 स्थित विपिन सिंह के कैंपस में मोटर के तार के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कैंपस में खड़े दो वाहन भी जल गए.
घटना की सूचना पर दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. स्थानीय वार्ड सदस्य और स्थानीय निवासी ने बताया कि कैंपस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और एक ट्रैक्टर , एक कार व कुछ सामान जलकर राख हुआ है. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें: प्लेन में सब जल जाता है... मगर 1000°C तापमान की आग में कैसे बच जाता है ब्लैक बॉक्स?
10 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार देर शाम मोटर के पास शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली, जिससे आग लगी. इसके बाद ट्रैक्टर, ऑल्टो कार और कुछ ड्रम में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. घटना की सूचना पर दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक करीब 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हो चुका था.
पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी गई है. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.