scorecardresearch
 

फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखेगी हुंडई की हाई परफॉर्मेंस कार Hyundai N

साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई इस साल फ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल मोटर शो में अपनी हाई परफॉर्मेंस कार Hyundai N की पहली झलक पेश करेगी.

Advertisement
X
N 2025 Vision Gran Turismo
N 2025 Vision Gran Turismo

साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई इस साल फ्रैंकफर्ट इंटरनेशनल मोटर शो में अपनी हाई परफॉर्मेंस कार Hyundai N की पहली झलक पेश करेगी.

इस कार की बॉडी कार्बन फाइबर पैनल के साथ एल्यूमिनियम सुपरफ्रेम की बनी होगी. इसकी खास बात इसकी हाई स्पीड होगी जो महज 4.7 सेकंड में 0.65mph की रफ्तार पकड़ेगी.

Hyundai N हुंडई की ही एक सब ब्रांड होगी जो हाई परफॉर्मेंस कार बनाएगी. फ्रैंकफर्ट के इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान हुंडई न्यू जेनरेशन i20 WRC, RM15 की कॉन्सेप्ट कार और N2025  Vision Gran Turisnmo का कॉन्सेप्ट पेश करेगी.

i20 WRC न्यू जेनरेशन i20 बेस्ड मॉडल होगी जो 2016 के वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.  RM15 में 2 लीटर का मोटर लगा होगा.

खबरों के मुताबिक Hyundai N सिर्फ परफॉर्मेंस कार ही नहीं बल्कि i30 और Elantra GT भी बाजार में लाएगी जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.

Advertisement
Advertisement