scorecardresearch
 

भारत में इलेक्ट्रिक कारें बनाएंगी स्कोडा-फॉक्सवैगन और मर्सिडीज, तगड़ा निवेश करेंगे दिग्गज

Skoda-Volkswagen: स्कोडा-फॉक्सवैगन और मर्सिडीज जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Electric Car
Electric Car

स्कोडा-फॉक्सवैगन और मर्सिडीज जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियों ने भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना बनाई है. अपने मेक-इन-इंडिया प्लान के तहत ये तीनों कंपनियां एक बड़ा निवेश करने की तैयारी में हैं. भारत में इलेक्ट्रिक यात्री कारों की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की योजना के तहत भारी उद्योग मंत्रालय इन कंपनियों को छूट देगा.

Advertisement

ये ख़बर ऐसे समय में सामने आई है जब सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर विशेष ध्यान देते हुए पैसेंजर कारों के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इसके लिए सरकार ने बीते सोमवार को नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. 

क्या है नया नियम:

भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) भारत में इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारों के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की योजना (SPMEPCI) के तहत रियायतें देगा. सूत्रों के हवाले से हमारे सहयोगी बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि, औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है. इस योजना को 15 मार्च को अधिसूचित किया गया था, लेकिन दिशा-निर्देश सोमवार को जारी किए गए. 

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत आवेदन करने की विंडो कुछ सप्ताह में खुलेगी. ग्लोबल कार निर्माताओं को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, स्वीकृत आवेदकों को आवेदन की तारीख से 5 साल के लिए 15 प्रतिशत की कम सीमा शुल्क पर न्यूनतम 35,000 डॉलर के सीआईएफ (CIF) कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को कम्पलीट बिल्टू यूनिट (CBU) रूट से आयात करने की अनुमति दी जाएगी. इस स्कीम के नियम के अनुसार आवेदकों को न्यूनतम 4,150 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा.

Advertisement

वाहन निर्माताओं के लिए आवेदन विंडो 120 दिन या उससे अधिक समय तक खुले रहेंगे. भारी उद्योग मंत्रालय के पास आगामी 15 मार्च, 2026 तक आवश्यकतानुसार आवेदन विंडो खोलने का अधिकार है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी घरेलू कंपनियों ने स्थानीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चिरंग में लाखों डॉलर का निवेश किया है, और आगे भी निवेश जारी रहेगा. हालांकि उन्होंने ड्यूटी कटौती के खिलाफ़ पैरवी की है. 

Tesla भारत में नहीं लगाएगा प्लांट:

जहां एक तरह स्कोडा-फॉक्सवैगन और मर्सिडीज जैसे प्लेयर्स भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना बना रहे हैं. वहीं एलन मस्क की अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लेकर बड़ी ख़बर आई है. बीते कल केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने टेस्ला की इंडिया एंट्री के एक सवाल के जवाब में कहा कहा कि, "टेस्ला...वे केवल शोरूम शुरू करने जा रहे हैं. वे भारत में कारों के निर्माण में रुचि नहीं रखते हैं." हालांकि, भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी ने कहा, "असली इरादा हमें तब पता चलेगा जब हम आवेदन खोलेंगे." 

इनपुट: चेतन भूटानी

Live TV

Advertisement
Advertisement