देश भर में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पहाड़ों पर बादल फटने की घटना से भारी तबाही मचा रखी है. सबसे ज्यादा बुरा हाल जम्मू-कश्मीर का है. डोडा में बादल फटने से भारी तबाही मची है. वैष्णो देवी की यात्रा रोक देनी पड़ी है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान मार रही हैं. हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी विकराल रुप ले चुकी है. वहीं अरुणाचल प्रदेश में बादल फटने से भी भारी तबाही मची है.