राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब कत्ल की कड़ियां जोड़ने की बारी है...शिलांग पुलिस ताल ठोंककर कह रही है कि उसके पास ऐसे ठोस सबूत हैं जिनसे इस केस की कोई भी गुत्थी अनसुलझी नहीं रहेगी..और इस कडी में आज कभी भी सोनम और राजा की एक साथ पूछताछ हो सकती है..शिलांग पुलिस को पूरा यकीन है कि अपना जुर्म पहले ही कबूल चुके राज और सोनम जब आमने-सामने होंगे तो तमाम परतें यूं ही खुल जाएंगी. देखें...